Wednesday, 25 September 2013

News in Hindi: Foreign woman die in rave party


Foreign woman

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली (New Delhi News)। ग्रीनपार्क स्थित एक होटल में रेव पार्टी के दौरान 30 वर्षीय विदेशी युवती गागा मौजा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर होटल के मैनेजर व एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, तंजानिया निवासी गागा ने पार्टी में कोकीन और शराब का सेवन किया जिससे उसके शरीर में कोकाथीलिन बन गया, जो उसकी मौत का कारण बना। वह कुछ साल पहले जॉब वीजा पर भारत आई थी और निजी कंपनी में नौकरी करती थी।
गागा बीते सोमवार की रात अपने पुरुष मित्र के साथ पार्टी में आई थी, जहां कोकीन व शराब का सेवन करने की वजह से वह बेहोश हो गई। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। गागा के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।

Related

Source: News in Hindi

    No comments:

    Post a Comment