Monday, 23 September 2013

Cricket News in Hindi: Dhoni turned his energies towards disassembling the first bike


ms dhoni

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के बीच मिले ब्रेक के दौरान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपनी इंजीनियरिंग के जौहर दिखा रहे हैं। इसका नमूना उन्होंने अपनी पहली बाइक के पुर्जे-पुर्जे अलग करके दिखाया।
धौनी ने कई ट्वीट करकेअपने दो लाख से अधिक फालोअर्स के लिए अपनी पहली बाइक यामहा राजदूत के फोटो डाले हैं। उन्होंने फोटो के जरिये दिखाया है कि उन्होंने अपनी इस बाइक को किस तरह से टुकड़े-टुकड़े किया। धौनी ने बाइक के अलग-अलग टुकड़ों की तस्वीर डालकर ट्वीट किया है, 'मैं नहीं जानता कि इसे कौन जोड़ेगा, लेकिन इसके टुकड़े-टुकड़े करने में मजा आया।'

धौनी बाइक के शौकीन हैं और उनके पास एक दर्जन से अधिक बाइक के अलावा दस महंगी कारें भी हैं। उन्होंने अपनी पहली बाइक 4500 रुपये में खरीदी थी। उन्होंने पिछले महीने ट्वीट किया था, 'मैं अपनी पहली बाइक को पहले जैसा बनाना चाहता हूं जिसे मैंने 4500 रुपये में खरीदा था। जो फिलहाल बुरी हालत में है।'

भारतीय कप्तान दो पहिया रेसिंग टीम, माही रेसिंग टीम के मालिक भी है जो विश्व सुपरबाइक चैंपियनशिप में भाग लेती है। धौनी अब चैंपियंस लीग टी-20 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू हो रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला मैच 22 सितंबर को रांची में टाइटंस से होगा।

Original.. http://www.jagran.com/cricket/headlines-dhoni-turned-his-energies-towards-disassembling-the-first-bike-10720456.html

Related

No comments:

Post a Comment