नई दिल्ली। टैबलेट बनाने वाली एक नई एप्प आई एम शक्ति डेवलप की है। इस एप्प की खासियत है कि किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में पॉवर बटन को 2 सेकेंड में 5 बार दबाने पर ऑटोमेटिक एसएमएस चला जाएगा। इस एप्प में यूजर किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन में किसी स्पेसिफाइड कॉन्टैक्ट को इमरजेंसी एसएमएस भेज सकते हैं। इस एसएमएस में वही लोकेशन डिटेल होगी। अगर फोन का जीपीएस ऑन नहीं है तो एप्प नजदीकी सेलफोन टॉवर की लोकेशन के को-आर्डिनेट्स भेज देगी। यूजर इसको फ्री में गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment