Wednesday, 25 September 2013

News in Hindi: Now modi target youth of tamilnadu in trichi rally


narendra modi

नई दिल्ली। भाजपा के पीएम प्रत्याशी घोषित होने के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को दक्षिण भारत में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। इसकी शुरुआत वह तमिलनाडु से कर रहे हैं। भोपाल के बाद अब तिरुचिरापल्ली में होने वाली इस रैली के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। इस रैली में आने के लिए पार्टी ने दस रुपये का टिकट भी रखा है। तिरुचिरापल्ली के भौगौलिक दृष्टि से तमिलनाडु के केंद्र में होने की वजह से इस स्थान का चयन किया गया है। कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाले मोदी आज यहां पर भाजपा के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।
इस रैली को पार्टी ने यूथ कांफ्रेंस का नाम दिया गया है और औपचारिक तौर पर इसका आयोजन तमिलनाडु भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले हो रहा है। इसके जरिए पार्टी की कोशिश अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जुटाने की है। इसके तहत महीने भर पहले से ही एक पोर्टल बनाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरु की जा चुकी है। हैदराबाद की तरह ही पार्टी यहां भी रैली में भाग लेने वाले हर आदमी से शुल्क वसूलने जा रही है।

Related

No comments:

Post a Comment