Monday, 23 September 2013

Bollywood News in Hindi: Clashes on big stars,time will say who will blink first?

Box office clash
मुंबई। दो बड़ी फिल्में अगर एक ही दिन रिलीज होती हैं तो कहीं न कहीं इसका असर बॉक्स ऑफिस पर दिखाई देता है। लेकिन जब चार बड़े स्टार्स की चार बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं तब क्या होता है। जी हां ऐसा ही कुछ साल 2014 में 15 अगस्त को होने जा रहे है। अक्षय कुमार, सैफ अली खान, इमरान हाशमी और अजय देवगन की फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है।

संजय लीला भंसाली अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गब्बर', कबीर खान सैफ अली खान के साथ, रोहित शेंट्टी अजय देवगन के साथ 'सिंघम 2' और एकता कपूर-करन जौहर इमरान और करीना कपूर के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब चार बड़े निर्माताओं की फिल्म एक ही दिन रिलीज होंगी। इससे फिल्मों के कारोबार पर काफी असर हो सकता है।

सूत्रों ने बताया कि रोहित शेंट्टी, संजय लीला भंसाली, कबीर खान ये तीनों अपनी फिल्मों की डेट में कोई बदलाव नहीं करेंगे लेकिन सुनने में आया है कि करन जौहर फिल्मों के हित के लिए ऐसा कर सकते हैं।

Original.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-clashes-on-big-starstime-will-say-who-will-blink-first-10729132.html

Related

No comments:

Post a Comment