Friday, 20 September 2013

Entertainment News in Hindi: Rakhi sawant gets cozy with ex beau abhishek

rakhi sawant
मुंबई। रियलिटी शोज में कोई ना कोई बखेड़ा खड़ा करने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं। लगता है उनकी अपने एक्स ब्यॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी से सुलह हो गई है। तभी दोनों कॉमेडी सर्कस के निर्माता राज शांडिल्य की बर्थडे पार्टी में एक साथ थिरकते नजर आए।

सूत्रों ने बताया कि इन दिनों राखी सांवत को अपने एक्स ब्यॉयफ्रेंड अभिषेक के काफी करीब आते हुए देखा गया है। राज की पार्टी में दोनों साथ में डांस करते भी नजर आए। 

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले राखी सावंत ने खुले आम अपने पुराने प्रेमी अभिषेक को तमाचा मारा था। जो बाद में जाकर अखबारों की सुर्खियां बन गई थी। इस पर अभिषेक ने कहा था कि उन्हें अफसोस हैं कि वे राखी के ब्यॉयफ्रेंड हुआ करते थे। हालांकि इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर किसी तरह की कोई खबर नहीं आई। ये कहना मुश्किल है कि अब ये दोस्ताना क्या रंग लाएगा। 

Related

No comments:

Post a Comment