Monday, 2 September 2013

Sandeep Dikshit Misbehaves in Parliament


Telangana state

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। तेलंगाना के विरोध में सोमवार को लोकसभा और संसद परिसर में खूब हंगामा हुआ। सदन के बाहर तो कांग्रेस व तेदेपा सांसदों के बीच मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे सांसद संदीप दीक्षित ने सारी मर्यादा भूल तेदेपा सांसदों को धमकी दे डाली, 'देखता हूं कैसे दिल्ली में रहते हो।' दीक्षित की इस धमकी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से इसकी शिकायत भी की गई है।

पढ़ें: पीएम व विपक्ष में ठनी, भाजपा का लोकसभा से वॉकआउट
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने अलग तेलंगाना के विरोध में सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डाल रहे आंध्र प्रदेश के नौ सांसदों को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्यवाही के नियम 374 के तहत तेदेपा के चार और कांग्रेस के पांच सांसदों का नाम लिया। इस नियम के तहत अध्यक्ष जिन सदस्यों का नाम लेता है वे स्वत: लोकसभा की लगातार पांच बैठकों या फिर पांच दिन से कम सदन की जितनी भी बैठकें बची हों, उसके लिए निलंबित हो जाते हैं।

Original Found Here..  http://www.jagran.com/news/national-sandeep-dikshit-misbehaves-in-parliament-10694076.html

No comments:

Post a Comment