अहमदाबाद। ब्रिटिश सांसदों द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण देने के बाद अब बारी आस्ट्रेलिया की थी। आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने मोदी को वहां आने के लिए निमंत्रण दिया है।
गुजरात सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें आस्ट्रेलिया का दौरा करने का निमंत्रण दिया। उन्होंने मोदी को बताया कि आस्ट्रेलिया की विदेश नीति में भारत का सर्वोच्च स्थान रहा है। साथ ही कहा कि गुजरात के साथ संबंध पिछले दस सालों से हमारी प्राथमिकता में रहे हैं। पैट्रिक और मोदी के बीच शिक्षा, खेल, कृषि, डेयरी तकनीक, जल प्रबंधन और ढांचागत सुविधाओं पर संभावित साझा सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई। मोदी ने भी पैट्रिक को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल कृषि तकनीक सम्मेलन और प्रदर्शनी में आने का न्योता दिया।
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-now-australia-invites-modi-10650559.html
No comments:
Post a Comment