Monday, 11 August 2014

Government reject all news regarding Bharat Ratna in media

 भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने पर विचार करने की खबरों का खंडन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस तरह के किसी विषय पर न तो विचार कर रही है न ही इस तरह का कोई प्रस्ताव भेजा गया है।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक की टकसाल को दो भारत रत्न मेडल बनवाने के आर्डर दिए जाने की खबरों को कोरी अफवाह बताया है। सरकार का कहना है कि उसने ऐसा कोई आर्डर नहीं दिया है। गौरतलब है कि नेताजी और अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने की खबर उस वक्त सामने आई थी जब खबरों में यह अटकलें लगाई गई कि सरकार ने आरबीआइ को भारत रत्न बनवाने के लिए आर्डर दिया है।

लेकिन सरकार ने मीडिया में आई इन तमाम खबरों को निराधार बताते हुए इस मामले को फिलहाल दबा जरूर दिया है। 

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment