Thursday, 7 August 2014

Woman rescued after 67 hrs in China quake, toll nearing 600

चीन के युन्नान प्रांत को हिलाकर रख देने वाले भूकंप के मलबे से 67 घंटे बाद एक महिला को जिंदा बचाया गया है। राहत व बचाव कर्मियों ने बताया कि बचाई गई महिला लिओ तेंगकुई की उम्र 50 वर्ष के आसपास है। रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता वाले भूकंप से मरने वालों की संख्या 600 के करीब पहुंच रही है।

बचाव दल के वांग ली ने बताया कि लोंगतोंगशान शहर के यिनपिंग गांव से बचाई गई लिओ को सिर व कमर में गंभीर चोटें आई हैं। वह अपना बायां पैर नहीं हिला पा रही हैं। मगर वह पूरे होशोहवास में हैं।

बबाओ गांव से एक 76 वर्षीय पुरुष व इसी गांव से एक 88 वर्षीय महिला को भी जिंदा बचा लिया गया है। बचाव दल ने बुधवार को 197 और शव मिलने की पुष्टि की। इसके साथ ही, इस भूकंप से मरने वालों की संख्या 589 हो चुकी है। ज्यादातर शव लुडियान व किओजिआ काउंटी में मिले हैं। बचाव कर्मियों ने भूस्खलन के चलते नदियों में बनी छोटी-छोटी झीलों पर चिंता जताई है।

नेपाल ने खत्म किया तलाशी अभियान:
काठमांडू। नेपाल की सनकोसी नदी को रोकने वाले भयंकर भूस्खलन में लापता 123 लोगों को सरकार ने मृत घोषित कर तलाशी अभियान खत्म कर दिया है। इसके साथ ही, इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या 156 हो गई है।

भारी बारिश के बाद सिंधुपालचौक जिले में शनिवार को यह भूस्खलन हुआ था। इससे भारत में कोसी कहलाने वाली सनकोसी नदी में कृत्रिम झील बन गई और प्रवाह रुक गया था। मुख्य जिलाधिकारी गोपाल पाराजुली के मुताबिक, 123 लोग लापता हैं।

कई दिनों से जारी अभियान के बाद अब यह तय हो चुका है कि इनके जीवित बचने की संभावना न के बराबर है। इसलिए इन्हें मृत घोषित किया जा रहा है।

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment