नई दिल्ली। हाल ही में जब अचानक सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था तो भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ विश्व क्रिकेट को भी करारा झटका लगा था। अब ऐसा ही झटका जल्द दक्षिण अफ्रीका को भी लग सकता है क्योंकि खबरों के मुताबिक उनका सबसे अनुभवी खिलाड़ी और धमाकेदार ऑलराउंडर जैक्स कालिस भी वनडे से संन्यास लेने की कगार पर हैं।
दरअसल, कालिस ने पिछले 18 महीनों से वनडे क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है। पूर्व कोच गैरी कर्सटन ने अपने कोच के तौर पर कार्यकाल के दौरान जब यह कहा था कि कालिस को अब छोटे फॉर्मेट की चिंता छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के लिए बहुत माएने रखते हैं। तभी से कालिस ने वनडे टीम से मुंह मोड़ लिया था, हालांकि कर्सटन ने कालिस के लिए बड़े वनडे टूर्नामेंटों के दरवाजे खुले रखे थे लेकिन नए कोच रसेल डॉमिंगो इस आइडिए से इत्तेफाक नहीं रखते। खबरों के मुताबिक डॉमिंगो ने कहा है कि, 'अगर जैक्स को 2015 विश्व कप में खेलना है तो उन्हें कुछ वनडे मैच इस दौरान खेलने होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह बाकी खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं होगा।'
खबरों के मुताबिक डॉमिंगो मौजूदा टीम के साथ ही 2015 विश्व कप की रणनीति बनाने में जुटे हैं और फिलहाल इस रणनीति में कालिस कहीं फिट नहीं हो रहे क्योंकि वह इस प्रारूप में पूरी तरह से एक्टिव नहीं हैं। डॉमिंगो ने यह भी साफ संकेत दे दिया कि वह ज्यादा दिनों तक कालिस का इंतजार भी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें अपने प्लान और ट्रेनिंग को आगे बढ़ाना होगा। उधर, दूसरी तरफ खबर है कि जैक्स कालिस भी अब वनडे खेलने के मूड में नहीं हैं। उनके दौर के अन्य दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के वनडे से संन्यास लेने के बाद अब इस ऑलराउंडर में भी वनडे को हमेशा के लिए अलविदा कहने की हिम्मत जाग उठी है और मुमकिन है कि जल्द ही वह इससे जुड़ी घोषणा कर भी दें। कालिस इस समय वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं, जबकि टॉप-5 में मौजूद चार दिग्गज (सचिन, पोंटिंग, जयसूर्या और इंजमाम उल हक) पहले ही इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं।
कालिस का वनडे करियर:
मैच, रन, शतक, औसत
321, 11498, 17, 45.26
Original Found Here... http://www.jagran.com/cricket/headlines-after-sachin-now-kallis-also-might-take-odi-retirement-10646338.html
No comments:
Post a Comment