Monday, 5 August 2013

इस कंगारू ने दी थी 'नंबर वन सुपरस्टार' जड्डू को पहली उड़ान

Australia, India, rankings, number one, IPL, Rajasthan Royals, allrounder, Superstar, Rockstar
(शिवम् अवस्थी), नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा..आज यह नाम हर भारतीय क्रिकेट फैन की जुबान पर है और हर विरोधी बल्लेबाज के लिए डर का सबब। हर बल्लेबाज इस बात को लेकर खौफ में रहता है कि पारी के किस ओवर में जडेजा को गेंद सौंप दी जाएगी और फिर उन्हें सामना करना पड़ेगा उस रहस्यमयी गेंदबाजी से जहां कब विकेट निकले पता नहीं..आज जडेजा विश्व में नंबर एक गेंदबाज बनकर इतिहास रच चुके हैं लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट के शीर्ष स्तर पर इस क्रिकेटर को सबसे पहले असली हीरा किसने करार दिया था, वह कौन था जिसने जडेजा को सबकी नजरों के सामने रखने में अहम भूमिका अदा की और वह कौन था जिसने जडेजा पर तब भरोसा किया जब शायद किसी को उनकी प्रतिभा पर इतना ऐतबार नहीं था..

No comments:

Post a Comment