एक युवक ने अपने साथी दंपति के साथ मिलकर एक मजदूर की हत्या की और उसका कलेजा पका कर खा गए। बचा हुआ टुकड़ा नहीं खा पाए तो झाड़ी में फेंक दिया। बुधवार को हुई ईट भट्ठा मजदूर पप्पू की हत्या का राजफाश गुरुवार को हुआ है। पुलिस ने शव के तीन टुकड़े कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोनबरसा, चिलुआताल निवासी पप्पू खजनी में बोगा गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। बुधवार को सुबह ईंट भट्ठे के पास उसकी लाश मिली। लोगों ने बताया कि भट्ठे पर ही गुमला, झारखंड निवासी जनक, पवन और सोनू के साथ पप्पू रात में अपने कमरे में जुआ खेलते देखा गया था। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जनक और उसकी पत्नी राधा फरार हैं। पवन ने पुलिस को बताया कि जुए में हारजीत को लेकर जनक और पप्पू के बीच मारपीट हुई थी।
सोनबरसा, चिलुआताल निवासी पप्पू खजनी में बोगा गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। बुधवार को सुबह ईंट भट्ठे के पास उसकी लाश मिली। लोगों ने बताया कि भट्ठे पर ही गुमला, झारखंड निवासी जनक, पवन और सोनू के साथ पप्पू रात में अपने कमरे में जुआ खेलते देखा गया था। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जनक और उसकी पत्नी राधा फरार हैं। पवन ने पुलिस को बताया कि जुए में हारजीत को लेकर जनक और पप्पू के बीच मारपीट हुई थी।
जनक की पत्नी राधा भी वहां पहुंच गई। चोट के कारण पप्पू बेहोश हो गया। बाद में जनक और उसकी पत्नी ने हंसिए से पेट फाड़कर उसकी हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया। पुलिस की पूछताछ में पवन ने सच्चाई स्वीकार कर ली। बताया कि जनक और उसकी पत्नी के साथ वह भी पप्पू की हत्या में शामिल था। वे शव खेत में ले गए और पेट फाड़कर कलेजा निकाला और पकाने के बाद तीनों ने मिलकर खाया। तीन टुकड़ा नहीं खा पाए तो झाड़ी में फेंक दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीनों टुकड़ा बरामद कर लिया है। वहीं से पेट फाड़ने के लिए इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद हो गया।
Source: Newspaper
No comments:
Post a Comment