Thursday, 7 August 2014

if rjd-jdu alliance wins the election nitish kumar to be next CM of bihar: Manjhi

बिहार में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने एक बार पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम उछाल कर बिहार की राजनीति में उबाल लाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि आरजेडी-जदयू के गठबंधन को विधानसभा में बहुमत प्राप्त है। आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद यदि राज्य में उनके गठबंधन को जीत मिली तो नीतीश कुमार को राज्य की कमान दोबारा संभालनी चाहिए।

माझी के इस बयान पर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से गठबंधन की वैचारिक मजबूती प्रभावित होगी और अभी इस तरह की टिप्पणी करना अपरिपक्वता है। यह बयान गठबंधन के लिए ठीक नहीं है। वहीं पार्टी के एक अन्य नेता अब्दुल वारी सिद्दीकी ने माझी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी को इस बात की चिंता नहीं है कि चुनाव में जीतने के बाद कौन सीएम बनेगा।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके कहने पर ही राज्य की कमान माझी के हाथों में सौंप दी गई थी। जिसके बाद जदयू को विधानसभा में राजद ने समर्थन देकर राज्य की राजनीति में उफान लाने का काम किया था। अब उन्हीं माझी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार का नाम उछाला है।

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment