मुंबई की मॉडल रेप केस मामले में सोमवार को एक नया मोड़ आ गया है। डीआइजी सुनील पारसकर पर रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल के पूर्व वकील ने उन्हीं पर झूठी पब्लिसिटी का आरोप लगाया है। रिजवान सिद्दिकी नाम के इस वकील का दावा है कि जब उन्हें पता चला कि ये मॉडल पब्लिसिटी के लिए ये सब कर ही है तो उन्होंने यह केस लड़ने से इंकार कर दिया।
मॉडल के पूर्व वकील रिजवान सिद्दिकी ने सोमवार को कहा, 'पीडि़ता ने कभी भी ये केस डिस्कस करते हुए उन्हें रेप के बारे में नहीं बताया।' सिद्दिकी ने अपने और पीडि़ता के बीच हुई बातचीत का वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपा है।
वकील ने साफ कहा कि मॉडल प्रचार के लिए डीआइजी को बदनाम कर एक रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनना चाहती हैं। इस बीच, स्थानीय सत्र न्यायालय पारसकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को पांच अगस्त तक बढ़ा चुका है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय में बतौर डीआइजी [नागरिक अधिकार संरक्षण इकाई] नियुक्त पारसकर के खिलाफ 27 वर्षीय मॉडल की शिकायत पर मालवानी थाने में गत बुधवार को दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की महिला शाखा को इस मामले की जांच सौंपी गई है।
मॉडल के पूर्व वकील रिजवान सिद्दिकी ने सोमवार को कहा, 'पीडि़ता ने कभी भी ये केस डिस्कस करते हुए उन्हें रेप के बारे में नहीं बताया।' सिद्दिकी ने अपने और पीडि़ता के बीच हुई बातचीत का वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपा है।
वकील ने साफ कहा कि मॉडल प्रचार के लिए डीआइजी को बदनाम कर एक रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनना चाहती हैं। इस बीच, स्थानीय सत्र न्यायालय पारसकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को पांच अगस्त तक बढ़ा चुका है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय में बतौर डीआइजी [नागरिक अधिकार संरक्षण इकाई] नियुक्त पारसकर के खिलाफ 27 वर्षीय मॉडल की शिकायत पर मालवानी थाने में गत बुधवार को दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की महिला शाखा को इस मामले की जांच सौंपी गई है।
Source: Newspaper
No comments:
Post a Comment