Monday, 4 August 2014

After Ishant now Bhuvneshwar injury scare in front of team India and Dhoni

टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट मैच 266 रनों से गंवाया और मेजबान इंग्लैंड की टीम ने जोरदार वापसी के साथ सीरीज में बराबरी कर ली। जाहिर है कि पहले और दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम इंडिया विरोधी टीम के बल्लेबाजों को बैकफुट पर ढकेलने में सफल रही थी। लॉ‌र्ड्स टेस्ट में इशांत शर्मा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी लेकिन अब सब कुछ भारत के खिलाफ जाता नजर आ रहा है। पहले इशांत शर्मा चोटिल होकर टीम से बाहर बैठ गए और अब मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भी एक झटका देने वाली खबर सामने आ रही है।

खबरों की मानें तो अब भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार खुद को चोटिल कर बैठे हैं। इशांत की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर पर ही उम्मीदें टिकी हुई थीं और अब अगर वो भी बाहर बैठे तो कप्तान धौनी के लिए अगले दो मैचों में चुनौती बहुत मुश्किल हो जाएगी। खबरों की मानें तो मैनचेस्टर टेस्ट के लिए अभ्यास के दौरान कल जब भारतीय खिलाड़ी फुटबॉल खेल रहे थे तब भुवनेश्वर ने गोलकीपर बनना ही बेहतर समझा क्योंकि उनका टखना सूजा हुआ था। इशांत के चोटिल होने के बाद अब टीम मैनेजमेंट भुवनेश्वर की फिटनेस को करीब से देख रहा है और उन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है ताकि चौथे टेस्ट से पहले वो पूरी तरह फिट हो जाएं।

- इनको मिल सकता है मौका:

बताया जा रहा है कि अगर भुवनेश्वर फिट नहीं हुए तो वरुण एरोन को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन फॉर्म व अनुभव की कमी के कारण शायद इंग्लैंड में एरोन भुवनेश्वर की कमी को पूरा ना कर पाएं, ऐसे में कप्तान धौनी के सामने एक बड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा शिखर धवन के फॉर्म को देखते हुए गौतम गंभीर को खिलाने का दबाव भी धौनी पर बढ़ता जा रहा है। अभी रविचंद्रन अश्विन को भी आजमाना बाकी है। ऐसे में अगले टेस्ट के लिए टीम चयन से पहले कप्तान और कोच को शायद काफी दिमागी कसरत करने पड़ेगी।

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment