नई दिल्ली। कट्रीना कैफ रणबीर कपूर के साथ स्पेन के बीच की अपनी तस्वीरें लीक होने से बेहद नाराज है। भारत में लौटते हुए ही उन्होंने मीडिया को एक नाराजगी वाला ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने मीडिया पर अपने फायदे के लिए दूसरे का नुकसान करने का आरोप लगाया है।
कट्रीना ने इस पत्र में लिखा है, 'मैं एक फिल्म मैगजीन में अपनी निजी तस्वीरें छपने (जो बाद में दूसरी जगहों पर भी छपीं) से मैं बेहद परेशान और उदास हूं। यह फोटो किसी ने अपनी कायरता दिखाते हुए तब ली, जब मैं छुट्टियां मना रही थी। इसके लिए मुझसे इजाजत नहीं ली गई और इनका इस्तेमाल अपने कर्मशल फायदे के लिए किया गया। यह पत्रकारों की ऐसी नस्ल है, जो अपने फायदे के लिए सेलिब्रिटीज को भद्दे तरीके से पेश करने के लिए प्राइवेसी और शालीनता की सभी सीमाएं लांघने को तैयार है। इस तरह की फोटों लगातार छपना पत्रकारिता के इसी स्कूल को सपोर्ट कर रहा है। जो भी मीडियावाले इस तरह की तस्वीरें दिखा रहे हैं, मैं उनसे प्रार्थना करती हूं कि इसे रोक दें। मेरे मीडिया के साथ बहुत अच्छे संबंध है और मीडिया के लिए हमेशा उपलब्ध रहती हूं। ऐसे में मीडिया के इस अजीबोगरीब और आक्रामक व्यवहार की कोई वजह नहीं है।'
No comments:
Post a Comment