Saturday, 3 August 2013

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! जेट के साथ करें सस्ती यात्रा

नई दिल्ली। यदि आप अगले सप्ताह सस्ती घरेलू हवाई यात्रा सेवा का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपके पास यही मौका है। विमानन कंपनियों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए जेट एयरलाइंस ने 7 लाख सस्ती हवाई टिकट बेचने के मकसद से नयी योजना पेश की है। आप 10 अगस्त के बाद हवाई यात्रा का मजा उठा सकते हैं।
jet airways, airlines, low cost air fare, airlines in india, cheapest airlines in india
 कंपनी ने प्रवक्ता ने कहा है कि एक तरफ यात्रा करने के लिए इकोनॉमी क्लास की टिकट का किराया 1,777 रुपये, 2,777 रुपये और 3,777 रुपये है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अतिरिक्त इंधन सरचार्ज को टिकट की लागत में ही शामिल किया जाएगा, लेकिन बाकी करों का भुगतान यात्रियों को ही करना होगा। इसके लिए आपको 9 अगस्त या उससे पहले ही टिकट बुक करनी होगी।
Read More...

No comments:

Post a Comment