Sunday, 4 August 2013

भारतीय जवानों को अपनी ही सीमा में गश्त से रोक रहा है चीन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना की घुसपैठ की घटनाएं लगातार जारी हैं। इसके साथ ही अब वह ऐसी रणनीति अपना रही है कि भारतीय फौज उस इलाके के अपने सीमा क्षेत्र में भी गश्त नहीं लगा सके।
india china relationship, China Army, indian Army, stop from patrolling in Indian territory
पढ़ें: चीन की चुनौती
चीन का यह आक्रामक रुख तब दिखा जब पिछले हफ्ते भारतीय सेना ने लद्दाख के उत्तरी क्षेत्र में ट्रेड जंक्शन इलाके से 14 किलोमीटर ऊपर वास्तविक नियंत्रण रेखा [एलएसी] से लगी अपनी दो चौकियों के लिए गश्ती अभियान 'ऑपरेशन तिरंगा' शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय गश्ती दल को चीन की सेना ने ऊपर से भारी व हल्के वाहनों से आकर रोक दिया।
Read More...

No comments:

Post a Comment