Saturday, 3 August 2013

यमुना में रात में जारी है बालू का अवैध खनन

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा में बालू के अवैध खनन के कारोबार का मुद्दा देश में छाया रहने के बावजूद इस धंधे में लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। बस उन्होंने दिन के बजाय रात में अवैध खनन करना शुरू कर दिया है। मीडिया में मामला उछलने के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपने स्तर से खनन को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। 
IAS durga shakti nagpal, illegal mining, illegal mining in yamuna, sand mafia, drive against illegal mining
अवैध खनन रोकने का असली जिम्मा जनपद के खनन विभाग के पास है। आश्चर्य की बात है कि खनन निरीक्षक के तबादले को एक सप्ताह हो चुका है। जिला प्रशासन दो दिन पहले शासन को पत्र भेजकर शीघ्र खनन निरीक्षक की तैनाती की मांग कर चुका है। बावजूद इसके सरकार ने अभी तक खनन निरीक्षक की तैनाती नहीं की है। इसका फायदा इस गोरखधंधे से जुड़े लोग उठा रहे हैं। परिवर्तन बस इतना आया है कि मामला उछलने के बाद उन्होंने दिन के समय में अवैध खनन का काम बंद कर दिया है। 

No comments:

Post a Comment