Monday, 5 August 2013

Root takes a catch to revenge the Warner punch

मैनचेस्टर। कुछ ही समय पहले एक शानदार युवा कंगारू खिलाड़ी कुछ इस कदर विवादों में आया कि उसे पवेलियन में बैठकर ही पहले दो एशेज टेस्ट देखने पर मजबूर कर दिया गया। मामला था एक पब का, जहां कंगारू खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान युवा इंग्लिश खिलाड़ी जोई रूट पर अपनी असफलता का गुस्सा, मुक्का जड़कर निकाला लेकिन वह कहते हैं ना कि मौका सबको मिलता है..बेशक मुक्का मारकर बदला ना लिया हो लेकिन जैसे ही वॉर्नर तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक के करीब पहुंचे, रूट ने अपना बदला पूरा कर ही लिया।
Warner punch
मैनचेस्टर में जारी तीसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में डेविड वॉर्नर को काफी नीचे बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और वह इस स्थान पर इतने बेचैन दिखे कि 5 रन पर ही अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद दूसरी पारी में कप्तान को वॉर्नर को उनके पसंदीदा स्थान यानी ओपनिंग करने उतारा। उम्मीद थी कि वॉर्नर यहां अपनी वापसी का संकेत दे देंगे, सब कुछ ठीक भी चल रहा था और वॉर्नर 56 गेंदों पर 41 रन बना भी चुके थे।

No comments:

Post a Comment