मुंबई। फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला की अब जान में जान आई होगी क्योंकि उनकी फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान को आखिरकार यूके का वीजा मिल गया है।
एक हफ्ते पहले सलमान का वीजा रिजेक्ट हो जाने की वजह से साजिद की फिल्म की शूटिंग अटकी हुई थी। खबर है कि सल्लू एक हफ्ते में लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे।
सलमान का वीजा रिजेक्ट करने के लिए दूतावास की तरफ से कोई वजह नहीं बताई गई थी। माना जा रहा था कि 'हिट एंड रन केस' के चलते उन्हें वीजा नहीं मिला। लेकिन अब जबकि उन्हें वीजा मिल गया है तो उन्होंने भी राहत की सांस ली होगी।
उनके एक नजदीकी ने कहा, 'अच्छे दिन वापस आ गए हैं क्योंकि भाई को वीजा मिल गया है। वह यहां के अपने काम निपटाकर एक हफ्ते में लंदन के लिए उड़ान भर लेंगे।'
No comments:
Post a Comment