Friday, 8 August 2014

BSF jawan swept into Pakistan return today 2.30 pm

चेनाब नदी में नौका दुर्घटना के बाद बह कर पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ के जवान को पाक अधिकारी शुक्रवार को भारत के सुपुर्द कर देंगे। कंपनी कमांडरों की फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के बीच इस पर सहमति हो गई है।

सत्यशील यादव (30) शुक्रवार को 2:30 बजे अपने वतन वापस आ जाएगा। अखनूर सेक्टर में गश्त के दौरान मोटरबोट में खराबी आने से यह जवान चेनाब नदी में बहकर पाकिस्तान जा पहुंचा था। वहां उसे पाक रेंजरों ने हिरासत में ले लिया था। बचाव नौका ने बीएसएफ के अन्य तीन अफसरों को तो बचा लिया मगर यादव का पता नहीं चला था। पानी के तेज बहाव में वह 400 मीटर दूर पाकिस्तान के सियालकोट सेक्टर में पहुंच गया था।

उसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पाक रेंजरों के सुपुर्द कर दिया था।

परिवार ने ली राहत की सांस

बीएसएफ जवान के परिवार ने इस खबर के बाद राहत की सांस ली है। जवान के भाई सुखबीर ने सेना के प्रयासों के लिए शुक्रिया अदा किया है।

उल्लेखनीय है कि सत्यशील यादव उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले मत्सेना इलाके के रानीपुर का निवासी है। सुखबीर ने बताया कि हमें बीएसएफ से फोन पर सूचना मिली कि भाई चौबीस घंटे में वापस आ रहा है। हम सेना और मीडिया के शुक्रगुजार हैं।

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment