अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक में मानवीय संकट के बीच चुनिंदा जगहों पर हवाई हमले और हवाई मार्ग से सहायता पहुंचाने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने यह आदेश आइएसआइएस के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अमेरिकी सैनिकों के बचाव में दिया है।
कल देर रात एक टेलीविजन चैनल पर अपने संबोधन में ओबामा ने कहा कि अमेरिका आंख मूंद कर नहीं रह सकता, जबकि वह इराकी अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। ओबामा ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी सैन्यबल को आवश्यकता पड़ने पर आतंकियों के खिलाफ हवाई हमले के स्वीकृति दे दी है। इन आतंकियों ने इराक के कुर्दिश इलाके में बढ़त बना ली है और देश के सबसे बड़े बांध को अपने कब्जे में ले लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह घोषणा भी की कि अमेरिका ने बृहस्पतिवार को उत्तरी इराक के पहाड़ी क्षेत्र में हवाई मार्ग के जरिए भोजन और पानी पहुंचाया है, जहां आतंकियों ने अल्पसंख्यक समुदाय को बंधक बना लिया है।
कल देर रात एक टेलीविजन चैनल पर अपने संबोधन में ओबामा ने कहा कि अमेरिका आंख मूंद कर नहीं रह सकता, जबकि वह इराकी अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। ओबामा ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी सैन्यबल को आवश्यकता पड़ने पर आतंकियों के खिलाफ हवाई हमले के स्वीकृति दे दी है। इन आतंकियों ने इराक के कुर्दिश इलाके में बढ़त बना ली है और देश के सबसे बड़े बांध को अपने कब्जे में ले लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह घोषणा भी की कि अमेरिका ने बृहस्पतिवार को उत्तरी इराक के पहाड़ी क्षेत्र में हवाई मार्ग के जरिए भोजन और पानी पहुंचाया है, जहां आतंकियों ने अल्पसंख्यक समुदाय को बंधक बना लिया है।
Source: Newspaper
No comments:
Post a Comment