Monday, 5 August 2013

Shahrukh-Deepika on ramp

Shahrukh Khan
रैंप पर चली 'चेन्नई एक्सप्रेस'

नई दिल्ली [ज्योति द्विवेदी]। फैशनपरस्तों को फैशन के कई नए फंडे थमाकर 'कुटूर फैशन वीक 2013' रविवार को अलविदा कह गया। पांच दिन तक चले फैशन के इस उत्सव ने दूल्हों को घाघरा पहनने का सलीका सिखा दिया, तो दुल्हनों को साड़ी गाउन पहना कर विक्टोरियन एरा को फ्लॉन्ट करने का तरीका बता दिया। दूल्हा-दुल्हन के साथ ही पार्टी करने के शौकीनों को भी अपना पार्टी वॉर्डरोब अपडेट करने के कई तरीके पता लग गए। आखिरी दिन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में किंग खान शाहरुख और दीपिका पादुकोण ने विक्टोरियन एरा के लुक में रैंपवॉक किया।

होटल ताज में हुए कुटूर वीक के ग्रैंड फिनाले में स्टेज पर ब्रिटिश पार्टी का दृश्य क्रिएट किया गया था। शो में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए विंटेज लुक वाले लहंगों और गाउन जैसे परिधानों का प्रदर्शन किया गया। इस भव्य रैंप पर शो के अंत में जब रॉयल ब्लू वेल्वेट लहंगा-चोली में दीपिका पादुकोण ने वॉक किया तो हॉल तालियों से गूंज उठा।
Source.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-shahrukhdeepika-on-ramp-10623181.html

No comments:

Post a Comment