Monday, 4 August 2014

381 killed, about 2,000 injured in strong quake in China

चीन का दक्षिण पश्चिम हिस्सा रविवार को आए 6.5 की तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप से थर्रा उठा। इसके चलते युन्नान प्रांत के दूरस्थ पहाड़ी इलाके में 381 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। दो हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। भूकंप से 12 हजार घर ध्वस्त हो गए। करीब 30 हजार इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे आया। इसका केंद्र युन्नान में लूडियान काउंटी से 23 किमी दूर जमीन से 12 किमी गहराई में था। काउंटी परिवहन, बिजली और संचार व्यवस्था से कट गया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि भूकंप के चलते झाओतोंग काउंटी के कियाओजिया में भी 50 लोगों की मौत हुई है।

लांगतुशान में बचाव कार्य में जुटे एक कॉलेज के छात्र मा हाओ ने बताया कि उसने मलबों में शवों को दबे देखा और घायलों की मदद की। उसने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को बचाने और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की है। तेज झटकों के चलते डरे हुए लोग सड़कों पर हैं।

सरकारी टेलीविजन ने अपनी खबर में झाओतोंग शहर में कई धराशाई इमारतों को दिखाया। भूकंप के तेज झटके युन्नान के साथ पड़ोसी प्रांत ग्यूझाउ और सिचुआन में भी महसूस किए गए। चीन के इस भाग में निरंतर भूकंप आते रहते हैं। वर्ष 2008 में सिचुआन में आए भूकंप में लगभग 70 हजार लोगों की मौत हो गई थी।

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment