लगता है टीआरपी की जंग में कलर्स चैनल पिछड़ता जा रहा है, तभी तो वह अपने ऐसे दो शो को बंद करने की योजना बना रहा है जिनके साथ नामी-गिरामी स्टार्स का नाम जुड़ा है। खबर है कि ‘झलक दिखला जा’ और ‘द अनुपम खेर शो’ की गिरती टीआरपी के चलते कलर्स इन दोनों ही कार्यक्रमों को तय समय से पहले ही बंद करने जा रहा है।
न्यूज थोड़ी हैरान करने वाली है क्योंकि जिस डांस रियलिटी शो के साथ माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूजा जैसे सेलेब्रिटीज का नाम जुड़ा हो और जिस टॉक शो में अनुपम खेर बड़े-बड़े सेलेब्स को बुलाते हों, उसे अचानक बंद करने का निर्णय लेना गंभीर बात है।
आपको बता दें कि चैनल इससे पहले ‘मधुबाला’ सीरियल की लीड एक्ट्रेस ‘दृष्टि धामी’ को झलक दिखला जा से बाहर का रास्ता दिखा चुका है क्योंकि उनकी एंकरिंग दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पा रही थी। दृष्टि को निकालने के बाद मनीष पॉल को एंट्री दी गई लेकिन उनके आने का भी झलक को कुछ फायदा नहीं मिला।
अनुपम खेर के टॉक शो से भी चैनल को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन इतने हफ्तों बाद भी इस कार्यक्रम को अपेक्षित दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। वैसे एक दौर वो भी था जब कलर्स चैनल के टीआरपी के मामले में अन्य सभी चैनल्स के नाक में दम कर रखा था लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। चैनल पर आने वाले सबसे बड़े बजट के शो जब ऐसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं अन्य कार्यक्रमों का क्या होगा।
न्यूज थोड़ी हैरान करने वाली है क्योंकि जिस डांस रियलिटी शो के साथ माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूजा जैसे सेलेब्रिटीज का नाम जुड़ा हो और जिस टॉक शो में अनुपम खेर बड़े-बड़े सेलेब्स को बुलाते हों, उसे अचानक बंद करने का निर्णय लेना गंभीर बात है।
आपको बता दें कि चैनल इससे पहले ‘मधुबाला’ सीरियल की लीड एक्ट्रेस ‘दृष्टि धामी’ को झलक दिखला जा से बाहर का रास्ता दिखा चुका है क्योंकि उनकी एंकरिंग दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पा रही थी। दृष्टि को निकालने के बाद मनीष पॉल को एंट्री दी गई लेकिन उनके आने का भी झलक को कुछ फायदा नहीं मिला।
अनुपम खेर के टॉक शो से भी चैनल को बहुत उम्मीदें थीं लेकिन इतने हफ्तों बाद भी इस कार्यक्रम को अपेक्षित दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। वैसे एक दौर वो भी था जब कलर्स चैनल के टीआरपी के मामले में अन्य सभी चैनल्स के नाक में दम कर रखा था लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। चैनल पर आने वाले सबसे बड़े बजट के शो जब ऐसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं अन्य कार्यक्रमों का क्या होगा।
Source: Newspaper
No comments:
Post a Comment