Monday, 4 August 2014

Gaza again Israel made school attacked

दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को इजरायल द्वारा संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित स्कूल पर किए गए हवाई हमले में 10 लोग मारे गए। इस हमले में 30 लोग घायल भी हो गए। इस हमले को लेकर इजरायली सेना ने प्रतिक्रिया देने से इन्कार किया है। एक सप्ताह से भी कम समय में स्कूल पर किया गया यह दूसरा हमला है। इससे पहले रविवार को गाजा में इजरायली हमले में 30 लोग मारे गए थे। इस संघर्ष में अब तक गाजा के 1726 लोग मारे जा चुके हैं। जबकि इजरायल की ओर से 67 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रफाह शहर में विमान से दागी गई मिसाइल से स्कूल को निशाना बनाया गया। इस स्कूल में सैकड़ों फलस्तीनियों ने शरण ले रखी है। इस बीच इजरायली सेना ने अपने उस सैनिक को मृत घोषित कर दिया जिसके बारे में कहा जा रहा था कि फलस्तीनियों ने उसे पकड़ लिया है। सेना ने कहा कि 23 वर्षीय हादर गोल्डिन शुक्रवार को लड़ाई में मारे गए। संघर्ष विराम को लेकर इजरायल के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत करने के लिए फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास का प्रतिनिधिमंडल काइरो पहुंच गया है। यह बातचीत मिस्र और अमेरिकी अधिकारियों के माध्यम से होनी है। लेकिन इजरायल ने फलस्तीनियों पर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए बातचीत के लिए अपने दूतों को नहीं भेजने का फैसला किया है।

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment