Monday, 4 August 2014

Priyanka Gandhi set to formally assume big role in Congress, Rahul’s leadership under question

कांग्रेस में लगातार प्रियंका गांधी को लाने की आवाजों के बीच अब यह बात सामने निकल कर आई है कि उन्हें उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष या फिर राष्ट्रीय संगठन में महासचिव बनाया जा सकता है। मीडिया में आई खबरों की मानें तो कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक उन्हें राष्ट्रीय महासचिव या फिर यूपी में पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

गौरतलब है कि काफी लंबे समय से प्रियंका को कांग्रेस में लाने की मांग उठ रही है। इस मांग को लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद और हवा दी जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो इस बार इसका असर भी दिखाई देने लगा है। हालांकि उन्हें यह जिम्मेदारी इस वर्ष होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद दिए जाने की चर्चा है। लेकिन कांग्रेस को अभी इसमें कुछ दिक्कतें दिखाई दे रही हैं।

माना जा रहा है कि राष्ट्रीय संगठन और प्रदेश की इकाई में अहम पदों पर काबिज नेता इस फैसले पर नाराजगी जाहिर कर सकते हैं। हालांकि इस बाबत पार्टी की मुहर लगने के बाद भी इस पर अंतिम फैसला खुद प्रियंका को ही लेना है। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी की विफलता के चलते प्रियंका को संगठन में लाने की मांग जिस तेजी से जोर पकड़ती जा रही है उससे कहीं न कहीं राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व पर सवालिया निशान लग गया है।

कुछ नेता यह जरूर मानते हैं कि यदि प्रियंका संगठन में आ भी जाती हैं तो भी इससे राहुल के पद पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। यहां पर एक और बात ध्यान देने वाली यह है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व भी इस तरह की मांग पर संगठन में विचार विमर्श किया गया था कि प्रियंका को यूपी की कमान सौंप देनी चाहिए। लेकिन उस समय इस पर सहमति नहीं बन सकी थी जिस वजह से इसे लागू नहीं किया गया था।

Source : Newspaper

No comments:

Post a Comment