Friday, 30 August 2013

asaram will not appear before police!


asaram bapu

नई दिल्ली। नाबालिग लड़की के यौनशोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू को पुलिस के समक्ष पेश होने की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो रही है। इस बीच खबर है कि आसाराम ने कहा है कि उनके समधी की मौत हो गई और पुलिस के सामने पेश होने के लिए और 15 दिनों की मोहलत चाहिए। उनकी इस मांग को पुलिस पहले भी ठुकरा चुकी है। इसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। आसाराम की गिरफ्तारी के लिए एसीपी के नेतृत्व में तीन थानेदारों की टीम भी बना दी गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक शनिवार सुबह आसाराम जहां भी होंगे, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना हो जाएगी। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अगर वह पेश न हुए तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेंगे। 

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-asaram-will-not-appear-before-police-10684162.html

Thursday, 29 August 2013

Why Akshay Kumar wants to launch 'Boss' trailer on 27th

Akshay Kumar
मुंबई। 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'बॉस' का पहला ट्रेलर कल जारी हो गया। ट्रेलर 27 अगस्त को जारी किया गया और यह महज एक संयोग नहीं था। सूत्रों का कहना है कि अक्षय कुमार के कहने पर ही ट्रेलर को खास तौर पर 27 तारीख को ही रिलीज किया गया।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/entertainment/behind-the-scene-why-akshay-kumar-wants-to-launch-boss-trailer-on-27th-10679397.html

Ranbir Kapoor Will Propose To Katrina on His Birthday?

Ranbir Kapoor
मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को चाहने वाली लाखों लड़कियों का दिल 28 सितंबर को टूट सकता है। कट्रीना कैफ (Katrina Kaif) के लिए भी यह दिन खास बन सकता है क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड रणबीर अपने जन्मदिन के दिन उन्हें प्रपोज कर सकते हैं।
बॉलीवुड (Bollywood Hindi News) में इस बात की चर्चा है कि रणबीर कैट को इस दिन प्रपोज करने का मन बना चुके हैं। दोनों के बीच नजदीकियां कितनी बढ़ चुकी है, यह तो उनकी स्पेन के एक बीच की अंतरंग तस्वीरों से सभी को पता चल ही चुका है। सूत्रों के मुताबिक, 'रणबीर कैट को कुछ दिन पहले शॉपिंग के लिए भी लेकर गए थे। शॉपिंग के दौरान रणबीर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिलाए, जिनमें कीमती ईयररिंग भी शामिल थे।'

रणबीर और कैट (Ranbir and Kat) की तस्वीरें जब मीडिया में लीक हुई थीं तो उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर काफी नाराज बताए जा रहे थे। कपूर फैमिली के नजदीकी लोगों का कहना था कि रणबीर के माता-पिता अपने बेटे की पसंद से खुश नहीं है। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि रणबीर कैट के नाम पर अपने माता-पिता को राजी कर चुके हैं। हालांकि कैट के प्रवक्ता ने रणबीर द्वारा उनके जन्मदिन पर प्रपोज करने की किसी खबर से इनकार किया है। खैर, अब सभी को यह जानने का इंतजार रहेगा कि रणबीर वाकई कैट को प्रपोज करते हैं या नहीं।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-ranbir-kapoor-will-propose-to-katrina-on-his-birthday-10681814.html

1936 Berlin Final of Dhyan Chand Traced


Dhyan Chand

नई दिल्ली। ध्यानचंद, यह वह नाम है जिसे क्रिकेट की दीवानगी के बीच आज का युवा शायद ही पहचाने लेकिन अगर कोई ऐसा वीडियो मिल जाए जिससे देश भर के लोगों को यह दिखाया जा सके कि आखिर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) में क्या खूबी थी और क्यों दुनिया भर की हॉकी टीमें इस वन मैन आर्मी से कांपती थीं, तब शायद यह लोगों के जहन में बिठाया जा सके कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से आगे भी एक दुनिया है। अब यह सपना सच हो सकता है क्योंकि खबरों के मुताबिक जर्मनी में मौजूद एक ऐसा दुर्लभ वीडियो मिल गया जिसमें 1936 बर्लिन ओलंपिक में दद्दा (ध्यानचंद) के वह कारनामे शामिल हैं इस पीढ़ी ने कभी देखा तक नहीं।

एक खबर के मुताबिक ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद को ध्यानचंद पर रिसर्च करने वाले हेमंत दुबे ने एक ऐसे वीडियो की खोज कर ली है जिसमें बर्लिन ओलंपिक फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उस फाइनल मैच में उस समय 31 वर्षीय ध्यानचंद ने गोल की हैट्रिक लगाई थी, जिसने जर्मनी की हार तय कर दी थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन से मैदान पर मौजूद मेजबान देश के तानाशाह एडॉल्फ हिटलरभी सन्न रह गए थे और उन्होंने भी ध्यानचंद की जमकर तारीफ की थी। खबरों के मुताबिक उसी मैच के दौरान बर्लिन के मशहूर नाजी फिल्म निर्माता लेनी राइफेंसटाल ने इस मैच के ज्यादातर अंश अपने कैमरे में कैद कर लिए थे। एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद ने बताया है कि उन्होंने और हेमंत दुबे ने इस मामले में जर्मन कंसलेट के जरिए सीधे जर्मनी में राइफेंसटाल के परिवार से संपर्क साधा है और उन्हें उम्मीद है कि अगर सरकार ने साथ दिया तो वह उन टेप को भारत लाने में सफल रहेंगे।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/sports-1936-berlin-final-of-dhyan-chand-traced-10681759.html

Kissing Scenes in Shudh Desi Romance

Shudh Desi Romance
नई दिल्ली। लगता है सुशांत सिंह राजपूत ने इमरान हाशमी से किसिंग किंग का खिताब छीनने की ठान चुके हैं। कम-से-कम उनकी आने वाली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस (Shudh Desi Romance) के किसिंग सीन के बारे में सुनकर तो यही लगता है। सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म में अपनी दोनों ही हीरोइनों परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर के साथ किसिंग सीन करने में कोई कंजूसी नहीं की है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सुशांत के 27 किसिंग सीन्स (Kissing Scenes) हैं। 

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) से लोकप्रिय होने वाले सुशांत की यह दूसरी ही फिल्म है। उन्होंने 'काई पो चे' (Kai Po Che) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। यह भी खबर थी कि इस फिल्म में सुशांत के अंतरंग दृश्यों और किसिंग सीन को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने ऐतराज जताया था। लेकिन सुशांत ने इस बात से इनकार किया था। सुशांत का कहना है, 'अंकिता उन्हें पूरी तरह सपोर्ट करती है और जानती है कि यह सब उनके काम का हिस्सा है।'

देखते हैं कि 6 सितंबर को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दस्तक देने वाली यह फिल्म अपने किसिंग सीन से कितनी सनसनी मचा पाती है। 

UP And Bihar Flood Situation Worsens


UP and Bihar

नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश सहित बिहार के कई हिस्से बाढ़ (Bihar Flood) की चपेट में हैं। बाढ़ के कारण इलाहाबाद से बलिया तक पूर्वाचल का पूरा इलाका गंभीर रूप से प्रभावित है। प्रदेश की प्रमुख नदिया लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। गंगा, यमुना और घाघरा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पानी के तटबंधों के टूटने के कारण सैंकड़ों घर पानी में डूब गए हैं। उधर, बिहार के भी कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं। पटना में बाढ़ की आशंका गहरी हो गई है। यदि आधा मीटर पानी बढ़ा तो पटना में हालात और बिगड़ जाएंगे।

जल संसाधन विभाग के आंकड़े कह रहे हैं कि गंगा का जलस्तर अभी पिछले आठ वर्ष का रिकार्ड तोड़ गया है। पटना में गंगा के जलस्तर में अगर आधा मीटर की बढ़ोतरी हो गयी तो राजधानी को परेशानी होगी। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वैसे गंगा का जलस्तर अभी स्थिर है। इलाहाबाद और बक्सर में जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है पर घाघरा और गंडक के जलस्तर के कारण दिक्कत हो रही है। 

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Ministar Nitish Kumar) ने बुधवार की दोपहर पटना में गंगा तटवर्ती इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण बाद मुख्यमंत्री ने स्टेट हैंगर स्थित कक्ष में ही अफसरों के साथ इस बात पर विमर्श किया कि सिवरेज, नालों, घाटों व अन्य इलाकों से किस माध्यम से गंगा का पानी पटना में प्रवेश कर सकता है। मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में अफसरों को निर्देश दिए। 

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार से विभाग व अन्य संबंधित महकमों की टीम संयुक्त रूप से नाव से तटीय इलाकों की पेट्रोलिंग करेगी। इसके लिए तीन-चार टीम बनायी गयी है। जिन जगहों पर थोड़ी दिक्कत है वहां बालू की बोरियों को जमा कर लिया गया है। अन्य एहतियात भी बरते जा रहे हैं। राजधानी क्षेत्र में बुधवार को भी गंगा के जलस्तर में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई है। वृद्धि 1975 में आई बाढ़ के लगभग बराबर पहुंच चुकी है।

परेशानी इस बात को लेकर भी है कि पुनपुन नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। बुधवार की सुबह श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 77 सेंटीमीटर नीचे था। गुरुवार को सुबह आठ बजे तक 12 सेंटीमीटर बढ़ोतरी की संभावना है। गंडक के जलस्तर में भी वृद्धि की संभावना है।

ग्रामीण क्षेत्रों से मिली सूचना के अनुसार सारण में पिपरा और मरहा नदी का बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। दिघवारा नगर पंचायत की कई वार्डो में पानी घुस गया है। गोपालगंज में भी 21 हजार की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। बेगूसराय (Begusarai) में हाथीदह व मुंगेर की स्थिति गंभीर बनी है। आरा-बक्सर एन.एच.-84 पर पानी चढ़ गया है। इससे यूपी से संपर्क कट गया है। शहर के दर्जनभर मुहल्लों में भी पानी घुस गया है। बक्सर के सुरक्षित माने जाने इलाकों को भी अलर्ट जारी किया गया है। 

Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/national-up-and-bihar-flood-situation-worsens-10681767.html

Asaram Claims, Sonia And Rahul Stands Behind The Scene


Asaram bapu

नई दिल्ली (New Delhi)। नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में फंसे आसाराम बापू ने एक बार फिर सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैडम-बेटे यानी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इशारे पर ही ये सब हो रहा है। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारे पर ही बापू के खिलाफ साजिश रची जा रही है।

गुरुवार को भोपाल एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उनके बचाव में कोई पार्टी नहीं है। उन्हें किसी के साथ की जरूरत नहीं है। गहलोत सरकार की ओर से उन्हें मिल रहे समर्थन की बात पर भी वे भड़क गए। 

इससे पहले जोधपुर पुलिस ने बापू को चेताया था कि अगर वे 30 अगस्त तक खुद को पुलिस के हवाले नहीं करते हैं तो 31 अगस्त को पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस का कहना है कि वो 30 अगस्त तक ही इंतजार करेगी और उसके बाद कोई कदम उठाएगी। हालांकि बापू (Asaram Bapu) ने कह दिया था कि वे 30 अगस्त को पेश नहीं हो पाएंगे।