Thursday, 26 December 2013

Veena Malik ties the knot!


इस्लामाबाद। रियलिटी शो 'बिग बॉस' से सुर्खियों में आईं पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने बुधवार को दुबई के उद्योगपति से शादी कर ली।

वीना के पति असद बशीर खान खट्टक का दुबई के अलावा अमेरिका में कारोबार है। शादी के बंधन में बंधने के बाद 29 सील की वीना ने कहा, 'आज मैं बहुत खुश हूं। दुनिया मैं सबसे खुश लड़की हूं।' वीना के पति असद उनके पिता के मित्र के बेटे हैं।

जियो टीवी ने असद के हवाले से कहा कि उनके माता-पिता जल्द से जल्द शादी करना चाहते थे। वीना ने टीवी शो बिग बॉस के सीजन चार में भाग लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शो के बाद उन्होंने कई भारतीय फिल्मों में भी काम किया।

Source : News in Hindi

No comments:

Post a Comment