Monday, 2 December 2013

Payal rohtagi will soon get marry with wrestler sangram singh

Big boss
मुंबई। बिग बॉस के घर में बनते रिश्ते बाहर निकलते ही जहां खत्म हो जाते हैं, वहीं कुछ रिश्ते बिग बॉस खत्म होने के बाद और गहरे हो जाते हैं। जी हां ऐसा ही कुछ हो रहा है बिग बॉस के प्रतियोगी पहलवान संग्राम सिंह और उनकी गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी के साथ। पायल संग्राम को बहुत मिस कर रहीं हैं, और उनके बाहर आते ही वे दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे।
पायल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे संग्राम केवल उनके ब्यॉयफ्रेंड ही नहीं बल्कि उनके सबसे अच्छे दोस्त भी हैं। दो सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों एक दूसरे से अलग हुए हैं। आपको बता दें कि दोनों पिछले दो सालों से लिव इन में रह रहे हैं। पायल ने उम्मीद जताई है कि संग्राम के बाहर आते ही वे दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एक स्पेशल टास्क के दौरान पायल को बिग बॉस के घर जाने का मौका मिला। हालांकि दोनों के बीच कोई खास बातचीत नहीं हो पाई, लेकिन पायल इसके लिए प्रोडक्शन हाउस की शुक्रगुजार हैं। 'मुझे खुशी है कि घर में जाकर मुझे संग्राम से मिलने का मौका दिया गया।' पायल बिग बॉस सीजन दो की प्रतियोगी रह चुकी हैं

No comments:

Post a Comment