नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा है कि 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल ने अपने बच्चे की कसम खाई थी कि वह न तो कांग्रेस से समर्थन लेंगे और न देंगे। फिर ऐसा क्या हुआ जिससे उन्हें अपनी कसम तोड़नी पड़ रही है।
भाजपा नेता स्वामी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उसी कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं जिसे चुनाव में भ्रष्ट कहा था, जिसके खिलाफ लोगों से वोट मांगा था। स्वामी ने कहा कि आप ने सरकार बनाने की शुरुआत ही समझौते से की है।
स्वामी ने कहा कि केजरीवाल ने जब डेढ साल पहले पार्टी बनाई थी, तब वादा किया था कि राजनीति को साफ-सुथरा करेंगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन वह उसी कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना रहे हैं जिसे उन्होंने देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया, गालियां दीं और जनता के बीच जाकर उनके खिलाफ वोट मांगा। स्वामी ने कहा कि केजरीवाल अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं, यह सरासर जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 'आप' को समर्थन देकर आत्मघाती कदम उठाया है, जिसकी कीमत उन्हें भी चुकानी होगी।
Source: News in Hindi
No comments:
Post a Comment