Thursday, 26 December 2013

India win toss and elect to bat first


डरबन। भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट में डरबन के किंग्समीड मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत को पहला झटका शिखर धवन (29) के रूप में लगा, जो मोर्कल की गेंद पर कैच हो गए। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं।

इससे पहले, वनडे सीरीज में जहां दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की थी वहीं, जोहानिसबर्ग में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में रोमांचक अंदाज में नतीजा ड्रॉ रहा। इस मैच में भारत ने रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में इमरान ताहिर की जगह रॉबिन पीटरसन को शामिल किया गया है। पहले टेस्ट में चोटिल हुए मोर्न मोर्कल ने वापसी कर ली है।


Source : Sports News

No comments:

Post a Comment