डरबन। दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक महान हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस ने भारत के साथ 26 दिसंबर से किंग्समीड मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। कैलिस ने कहा है कि वह 2015 विश्व कप में हिस्सा लेना चाहते हैं।
कैलिस ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि डरबन टेस्ट उनका अंतिम टेस्ट मैच होगा। कैलिस के मुताबिक वह वनडे और टी-20 क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे। कैलिस ने कहा कि वह 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप में खेलने की इच्छा रखते हैं।
38 साल के कैलिस ने अपने फैसले को लेकर कहा, '18 साल पहले पर्दापण के बाद से लगातार दक्षिण अफ्रीकी टीम के ड्रेसिंग रूम का सदस्य बने रहना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। मैंने मैदान में बिताए गए हर पल का आनंद लिया और अब मेरे लिए टेस्ट मैचों से संन्यास लेने का वक्त आ गया है। मेरे लिए यह फैसला आसान नहीं था, खासतौर पर ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच होने वाले हैं और टीम सफलता का जमकर लुत्फ ले रही है। लेकिन मेरा मानना है कि मैंने टेस्ट मैचो में अपने हिस्से का योगदान अपनी टीम को दे दिया है।'
कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 165 टेस्ट मैचों में 13174 रन बनाए हैं। उनके नाम 44 शतक और 58 अर्धशतक हैं। कैलिस ने 32.53 के औसत से 292 विकेट भी लिए हैं। वह टेस्ट और वनडे मैचों में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।
कैलिस ने 20 साल की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेला था। कैलिस मानते हैं कि कोलकाता नाइटराइर्डस (केकेआर) टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) खिताब जीतना उनके करियर के अहम मुकामों में से एक है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने भी कैलिस के योगदान को याद किया। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने कहा कि कैलिस का संन्यास लेना तय था और वह इसे लेकर हैरान नहीं हैं। कैलिस का दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में योगदान अतुलनीय रहेगा। हमारे लिए यह दुख की बात है कि हमारे देश का महानतम खिलाड़ी 2013 के अंतिम हफ्ते में अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेलेगा।
--------------
जैक कैलिस (टेस्ट करियर) :::
टेस्ट मैच, रन, नाबाद, उच्चतम, औसत, स्ट्राइक रेट, 100/50, कैच, विकेट, सर्वश्रेष्ठ
165, 13174, 40, 224, 55.12, 46.08, 44/58, 199, 292, 6/54
165, 13174, 40, 224, 55.12, 46.08, 44/58, 199, 292, 6/54
Source : Cricket Ranking
No comments:
Post a Comment