Thursday, 26 December 2013

Violence in the temple Bankebihari sevayats




वृंदावन। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में सेवायत अक्सर गड़बड़ियों की वजह बन रहे हैं। बुधवार को अपने यजमानों को दर्शन कराने के विवाद में सेवायतों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। गाली-गलौज और मारपीट से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। दर्शनार्थियों को काफी परेशानी का सामना पड़ा। मंदिर प्रबंधक पर स्थिति संभालने का जिम्मा है लेकिन वह यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि ये गोस्वामियों के बीच का मामला है।

बुधवार करीब 12:30 बजे बांकेबिहारी मंदिर में एक गोस्वामी अपने यजमान को वीआइपी गैलरी से दर्शन करा रहे थे। सेवायत ने इसका विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हो गई। इस बीच एक पक्ष के दर्जनभर लोग और आ गए। इससे मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई और दर्शनार्थी महिलाओं-बच्चों में चीख पुकार मच गई। बाहर तैनात पुलिस मंदिर के अंदर पहुंची लेकिन मामला नियंत्रित नहीं हुआ। बाद में कोतवाली प्रभारी शंभूनाथ सिंह मयफोर्स के मंदिर पहुंचे। दोनों पक्षों को अलग किया और दर्शनार्थियों की भीड़ को मंदिर से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शी दिल्ली के कालकाजी निवासी संजीव चोपड़ा तथा मधू चोपड़ा का कहना है, भगदड़ और धक्कामुक्की से उन्हें काफी दिक्कत हुई। घबराहट से उनकी सांस फूल गई थी। अगर मौके पर पुलिस नहीं आती, तो कुछ भी हो सकता था। बांकेबिहारी चौकी प्रभारी विनोद मिश्र का कहना है कि किसी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है।

मंदिर कमेटी अध्यक्ष नंदकिशोर उपमन्यु ने मामले पर कहा कि वह बाहर हैं और मामले की जानकारी नहीं है।

No comments:

Post a Comment