Sunday 29 December 2013

Preparatory Camp for World League Final to begin on Dec 28




नई दिल्ली। मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर 10 से 18 जनवरी तक आयोजित हॉकी विश्व लीग फाइनल के लिए भारतीय पुरुष टीम के संभावित खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर शनिवार से दिल्ली में शुरू होगा।

भारत को पूल-ए में जर्मनी, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, बेल्जियम और अर्जेटीना पूल-बी में हैं। भारत को इंग्लैंड से पहला मैच 10 जनवरी को खेलना है, जबकि न्यूजीलैंड से मुकाबला 11 जनवरी को और जर्मनी से 13 जनवरी को होगा। अगले साल नीदरलै्ड्स के हेग में 31 मई से 15 जून तक होने वाले एफआइएच पुरुष हॉकी विश्व कप से पहले शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना भारत के लिए फायदेमंद होगा। शिविर में 28 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, पीटी राव, हरजोत सिंह

डिफेंडर : हरबीर सिंह संधू, रुपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ, बीरेंद्र लाकड़ा, गुरमेल सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह 

मिडफील्डर : एसके उथप्पा, एमबी अयप्पा, धरमवीर सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, दानिश मुज्तबा, सतबीर सिंह 

फॉर्वड : निकिन थिमैया, नितिन थिमैया, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह चांडी, अफ्फान युसूफ, युवराज वाल्मीकि।

No comments:

Post a Comment