Sunday, 29 December 2013

... when Doctors asked to call Kejriwal

नई दिल्ली [जासं]। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार भले ही बन गई हो, मगर अस्पतालों में डॉक्टरों का रवैया अभी नहीं बदला है। दिल्ली गेट स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में जब डॉक्टर एक नेत्रहीन छात्र को बगैर इलाज किए ही अस्पताल से बाहर निकालने लगे तो उसने आप नेताओं को बुलाने की बात कही। इससे डॉक्टर भड़क गए और उन्होंने गुस्से में कहा कि 'बुला ले केजरीवाल को। पहले वह बिस्तर बढ़वाएं, फिर हम तुम्हें भी अस्पताल में भर्ती कर लेंगे।'

रोहिणी के अंधमहाविद्यालय का छात्र रवींद्र चौहान किसी काम से सुबह कनॉट प्लेस के लिए निकला था। रास्ते में माइग्रेन का दर्द उठने पर उसने सौ नंबर पर फोन किया और पुलिस उसे एलएनजेपी अस्पताल ले आई। पुलिस ने उसे अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया। मगर डॉक्टरों ने रवींद्र का इलाज नहीं किया। दर्द बंद न होने पर उसने डॉक्टरों से इलाज करने को कहा। रवींद्र ने चेतावनी दी कि अगर डॉक्टर उसकी बात नहीं सुनेंगे तो वह आप के नेताओं को बुलाएगा। वह मुख्यमंत्री केजरीवाल से इस बात की शिकायत करेगा। इससे डॉक्टर नाराज हो गए और उन्होंने उसे इमरजेंसी से बाहर निकाल दिया। गौरतलब है शनिवार को शपथ लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन ने शाम को एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। अक्सर यहां डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती रहती हैं।

No comments:

Post a Comment