मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मौजूदा एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत में ही एक विश्व रिकॉर्ड बन गया, दिलचस्प चीज यह है कि ये रिकॉर्ड खेल या किसी खिलाड़ी के जरिए नहीं बना बल्कि इसका श्रेय जाता है मैदान पर आने वाले दर्शकों को। मैच के पहले दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 90,831 लोग मैच देखने पहुंचे जो टेस्ट इतिहास में किसी भी दिन में अब तक का सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड है।
गौरतलब है कि मौजूदा एशेज सीरीज में कंगारू टीम 3-0 से अजय बढ़त हासिल कर चुकी है और अब उसका लक्ष्य 5-0 से क्लीन स्वीप करना होगा, ऐसे में घरेलू दर्शकों की दिलचस्पी इस सीरीज में और बढ़ चुकी है। वैसे ये दिलचस्प पहलु है कि इससे पहले जब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था तो वो भी इसी मैदान (एमसीजी) पर था। एक लाख दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में पिछली बार 11 फरवरी, 1961 को ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज मैच में 90,800 लोगों ने एंट्री लेकर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस बार संख्या 31 दर्शकों के रूप में बढ़ी और एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जिस समय दर्शकों की संख्या का मैदान पर ऐलान किया गया उस समय इंग्लैंड 159 रन पर अपनी 3 विकेट गंवा चुका था।
Source : News Headlines
No comments:
Post a Comment