मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिडकॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का एफपीओ (फॉलोऑन पब्लिक ऑफर) मंगलवार को खुलेगा। यह छह दिसंबर को बंद होगा। इस इश्यू के जरिये कंपनी अपनी 17 फीसद हिस्सेदारी बाजार में बेचेगी। इसमें सरकार की चार फीसद हिस्सेदारी होगी। वहीं, कंपनी 13 फीसद नई इक्विटी जारी होगी। इससे 7,083 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
कंपनी के चेयरमैन और एमडी आरएन नायक ने सोमवार को बताया कि इस विनिवेश से हमारे 48,354 करोड़ रुपये के 27 ट्रांसमिशन लाइन प्रोजेक्ट को मदद मिलेगी। संस्थागत निवेशकों के लिए यह ऑफर पांच दिसंबर को ही बंद हो जाएगा। इस एफपीओ का प्राइस बैंड 85-90 रुपये रखा गया। कंपनी इस ऑफर में 78.70 करोड़ शेयर बाजार में पेश करेगी। इस बिक्री से कंपनी को लगभग 5,717 करोड़ और सरकार को 1,758 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। कंपनी की नई इक्विटी में से 2.4 फीसद शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
इश्यू के कुल आकार में से 50 फीसद संस्थागत निवेशकों, 35 फीसद खुदरा निवेशकों और 15 फीसद एचएनआइ के लिए होंगे। खुदरा निवेशकों को इश्यू प्राइस में पांच फीसद की छूट मिलेगी। सरकार की पावर ग्रिड में हिस्सेदारी 69.42 फीसद है।
एनटीपीसी का टैक्स फ्री बांड
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक एनटीपीसी का टैक्स फ्री बांड भी मंगलवार को बाजार में आ रहा है। इसके जरिये कंपनी ने 1,750 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के सीएमडी अरुप रॉय चौधरी ने बताया कि 20 साल के इंतजार के बाद हमने यह टैक्स फ्री इश्यू पेश किया है, जो 16 दिसंबर को बंद होगा।
Source- Business News in Hindi
No comments:
Post a Comment