Monday, 2 December 2013

Not sure of adopting baby right now says Karan Johar

Karan Johar
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने शादी तो नहीं की है, लेकिन वह अक्सर कहते रहते हैं कि वह एक अच्छे पिता बन सकते हैं। 41 साल के हो गए करण ने हाल ही में कहा था कि वह अनाथालय से एक बच्चा गोद लेकर उसकी जिंदगी संवारना चाहते हैं। लेकिन लगता है अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है।
बकौल करण, मैं 41 साल का हो गया हैं। मैंने शादी भी नहीं की है। पर मैं एक अच्छा पिता बन सकता हूं, लेकिन मैं अभी कोई बच्चा गोद नहीं लेना चाहता। फिलहाल मेरा पूरा ध्यान मेरे काम पर है।'
दो साल के ब्रेक के बाद करण का लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण फिर लौट आया है। इसका चौथा सीजन रविवार से स्टार व‌र्ल्ड चैनल पर शुरू हो गया है।

No comments:

Post a Comment