जोधपुर। एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोपों में घिरे न्यायिक हिरासत में दिन गुजार रहे आसाराम की जमानत याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर पीठ बुधवार को सुनवाई करेगा।
जस्टिस निर्मलजीत कौर की अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद पुरोहित और उनके सहयोगी प्रद्युम्नसिंह तथा पीड़िता के पिता की ओर से वकील मनीष व्यास बहस करेंगे। आसाराम की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और देश के जानेमाने क्रिमिनल लॉयर राम जेठमलानी सोमवार को बहस पूरी कर चुके हैं।
गौरतलब है कि आसाराम को एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आसाराम के वकील ने राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर पीठ में जमानत की याचिका दायर की थी। आसाराम को फिलहाल निचली अदालत ने जोधपुर की जेल में 30 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं।
आसाराम के वकील ने बताया कि सोमवार को जमानत पर बहस अधूरी रह गई थी। पुलिस कोर्ट के समक्ष केस डायरी भी पेश करेगी जिस पर आज सुनवाई होनी है। आसाराम की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी केस की पैरवी कर रहे हैं। जिन्होंने सोमवार को बहस में पीड़ित लड़की को मानसिक रोगी बताकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
No comments:
Post a Comment