Monday, 2 December 2013

Sonia Gandhi are richer than Queen Elizabeth!

SoniaGanghi
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। हफिंग्टन पोस्ट के उस दावे पर कांग्रेसी नेता एवं केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास 2 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति है और वह विश्व की 12वीं सबसे अमीर नेता हैं। हफिंग्टन पोस्ट के अनुसार सोनिया इतनी संपत्ति के साथ ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, ओमान के सुल्तान और सीरिया के राष्ट्रपति असद से भी अमीर नेता हैं। हफिंग्टन पोस्ट ने यह नहीं बताया है कि उसने सोनिया या अन्य नेताओं की संपत्ति का आकलन किस आधार पर किया है। इस सूची पर ट्वीट के जरिये प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि अगर हफिंग्टन पोस्ट इस तरह की ऊट-पटांग खबरें देता रहा तो अपने नाम को ही सार्थक करेगा। ऐसी खबरें छापकर वह उपहास का पात्र बनेगा। उन्होंने इस खबर को प्रतिक्रिया जताने लायक भी नहीं करार दिया।

हफिंग्टन पोस्ट की 20 अमीर नेताओं-शासनाध्यक्षों की यह विवादास्पद सूची इंटरनेट पर सक्रिय है। हफिंग्टन पोस्ट ने अमीर नेताओं की संपत्ति का स्रोत बताने के स्थान पर इतना भर कहा है कि उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर। माना जा रहा है कि हफिंग्टन पोस्ट ने यह सूची किसी अन्य वेबसाइट से उठाई है। इस सूची में संबंधित देशों के नेताओं की संपत्ति के साथ वहां की प्रति व्यक्ति आय का भी ब्योरा दिया गया है, ताकि अमीरों और वंचितों के बीच के अंतर को दिखाया जा सके। अमीरों की इस सूची में रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहले, थाइलैंड के के सम्राट भूमिबोल अतुल्यतेज दूसरे, ब्रुनेई के सुल्तान तीसरे नंबर पर हैं। इस सूची से ओबामा गायब हैं।

कुछ समय पहले नेशनल वॉच नामक संगठन ने सोनिया की कुल संपत्ति 1.38 करोड़ बताई थी। हफिंग्टन पोस्ट अमेरिका की इंटरनेट आधारित समाचार सेवा है। इसे वर्ष 2012 में प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार भी मिल चुका है।

Source- Hindi News

No comments:

Post a Comment