नई दिल्ली। आखिरकार 22 साल के लंबे अंतराल के बाद एयर इंडिया ने सिडनी और मेलबर्न के बीच रोजाना सीधी उड़ान शुरू कर दी। अब भारत से ऑस्ट्रेलिया की बीच सीधा संपर्क जुड़ गया है। इस विमान में 60 से अधिक घरेलू ट्रांसफर यात्री और 40 अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यात्री सवार थे जिसमें से 20 से अधिक लंदन से थे।
इस विमान सेवा के साथ ही दिल्ली दक्षिण एशिया के प्रमुख हवाई अड्डा केंद्र के तौर उभरा है जो यूरोप-ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रों में यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा की पेशकश करता है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के सीईओ प्रभाकरण राव ने कहा कि इस विमान सेवा का लंबे समय से इंतजार था और अब एयर इंडिया ने न सिर्फ दो देशों को बल्कि दो महाद्वीपों को एक साथ जोड़ा है। राव ने कहा कि सिडनी हमारे लिए शिर्ष गंतव्यों में से एक है, जिसके साथ संपर्क साधना जरूरी था। हमें उम्मीद है कि इस मार्केट में तेजी से इजाफा होगा। एयर इंडिया की रोजना सीधी सेवा बोइंग 787-800 ड्रीमलाइनर से होगी जिसमें कुल 256 यात्री सफर कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली से वाया एशिया होते हुए 1.40 लाख यात्रियों ने सिडनी तक सफर किया था। इसकी वजह यह भी कि आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में करीब 2.17 लाख भारतीय रहते हैं।
Original Found Here... www.jagran.com/news/business-air-india-starts-delhi-sydney-flight-after-22-years-10684185.html
No comments:
Post a Comment