नई दिल्ली। ऐसे समय में जब पड़ोसी देश भारत के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार किए हुए है, सी-17 एयरक्राफ्ट का भारतीय वायुसेना में शामिल होना एक उत्साहजनक खबर है। यह भारी विमान सेना और वायुसेना के लिए समान रूप से उपयोगी है। चीन से सटी सेना की हवाई पट्टियों पर किसी आपात काल में सैनिकों से लेकर भारी-भरकम टैंक तक उतारने की क्षमता वाले तीसरे सी-17 ग्लोबल मास्टर मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को वायुसेना में शामिल किया गया है।
रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर इसे वायुसेना को सौंपा। सौदे के तहत पहला सी-17 एयरक्राफ्ट 18 जून को हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतरा था। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन ने कहा कि इस विमान से अब उत्तर पूर्वी और उत्तरी सीमाओं पर स्थित अग्रिम हवाई पट्टियों पर 150 सैनिकों और भारी हथियारों को उतारने की असाधारण क्षमता हासिल हुई है।
Original found Here... http://www.jagran.com/news/national-c17-global-master-induct-in-indian-air-force-10695096.html
No comments:
Post a Comment