Monday, 2 September 2013

Shivanand Tiwari Attacks on Sushil Kumar Modi


Yasin Bhatkal

पटना [जागरण ब्यूरो]। जदयू के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को 'भांजू' कहा है। बोले-'भांजू सुशील का कोई जोड़ नहीं है। वह सूक्ष्म रूप धारण कर वहां पहुंच सकते हैं, जहां पहुंचने की दूसरे कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे भांजुओं और फेंकुओं से भगवान देश को बचाए। 

तिवारी के अनुसार आतंकी यासीन भटकल से चंपारण पुलिस एनआइटीम के साथ पूछताछ कर रही थी, तब सुशील कुमार मोदी अपने सूक्ष्म रूप में वहां भी हाजिर थे। उन्होंने देख लिया कि चंपारण के एसपी भटकल से पूछताछ के दौरान तमाशबीन बने रहे। सबसे कमाल तो यह किया कि अपने उसी रूप में उन्होंने भटकल का लैपटाप खंगाल लिया। उस लैपटाप में जो कुछ भी लिखा था सब पढ़ लिया। उसमें भटकल के सैंकड़ों बिहारी संपर्को का पता भी भांजू सुशील ने हासिल कर लिया। दरअसल, उन्होंने जिस स्कूल में बचपन से पढ़ाई की है, उसमें सच को झूठ और झूठ को सच बनाकर पेश करने की महारत हासिल कराई जाती है। आरएसएस के विषय में हरिशंकर परसाई ने लिखा है कि उसकी शाखा में जाने वालों के दिमाग में ताला लगाकर चाभी नागपुर भेज दी जाती है। यासीन भटकल और उससे पूछताछ का मामला इतना संवेदनशील है कि उसको आम नहीं किया जा सकता है। ऐसा करना आगे की जांच में बाधा डालना होगा। लेकिन 'भांजू सुशील' को इससे कोई मतलब नहीं है।

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-shivanand-tiwari-attacks-on-sushil-kumar-modi-10695116.html

No comments:

Post a Comment