Tuesday, 17 September 2013

Bollywood News in Hindi: Rani Mukerji opts out of Tigmanshu Dhulia's 'Begum Samru'

Rani Mukherjee
मुंबई। रानी मुखर्जी अपनी पिछली फिल्म तलाश के बाद नई फिल्म की तलाश कर रही हैं। फिल्म तो मिली, लेकिन रानी ने उसे करने से इनकार कर दिया। तलाश के बाद रानी की कोई नई मूवी रिलीज नहीं हुई। देखा जाये तो इस अभिनेत्री के पास कोई मूवी नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने तिग्मांशु धुलिया की आने वाली फिल्म 'बेगम समरू' में काम करने से मना कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, रानी ने काम न करने की वजह समय की कमी बताई है। हालांकि, निर्देशक तिग्मांशु ने बिना वक्त गवाए रानी की जगह दूसरी हीरोइन को लेने का फैसला कर लिया। धुलिया अब करीना कपूर से फिल्म में काम करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रानी को नाम मात्र की भूमिका अदा करनी थी और उस किरदार को रानी के हिसाब से ही लिखा गया था। हालांकि, अब रानी की जगह बेबो इस किरदार को निभा सकती हैं। फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये बात तो कोई ठीक से नहीं जानता कि रानी ने काम करने से क्यों मना किया, लेकिन आज कल बॉलीवुड में हर तरह की भूमिका अदा करने का चलन है। ऐसे में रानी को भी यह बात समझनी चाहिए। तिग्मांशु पहले से ही बेबो के पति सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बुलेट राजा' में काम काम रहे हैं। करीना के करीबी सूत्रों ने कहा है कि बेबो अभी लंदन में हैं और वापस आने के बाद ही अंतिम फैसला लेंगी।
कौन है बेगम समरू?
भारत की 18वीं और 19वी शताब्दी के दौरान चले राजनीतिक संघर्ष में बेगम समरू ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह प्रशिक्षित भाड़े की सेना की हेड भी थीं। 

Related

No comments:

Post a Comment