मुरादाबाद [जासं]। सोनी टीवी पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति के विज्ञापन में अधिवक्ताओं का उपहास उड़ाने के आरोप में दायर वाद में महानायक अभिताभ बच्चन सहित अन्य लोगों के खिलाफ अब 30 सितंबर को सुनवाई होगी।
सोनी इंटरटेंमेंट टेलीविजन पर छह सितंबर से शुरू हुए कौन बनेगा करोड़पति-षष्ठम् के एंकर अभिनेता अभिताभ बच्चन हैं। प्रसारण से पूर्व शो के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न चैनलों पर अधिवक्ताओं पर केंद्रित एक विज्ञापन दिखाया गया। इसे लेकर सिविल लाइंस क्षेत्र के जिगर कालोनी निवासी अधिवक्ता सीमाब कय्यूम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता गुप्ता की अदालत में विज्ञापन में युवा अधिवक्ताओं का उपहास उड़ाने का आरोप लगाकर वाद दायर किया था। वाद में अभिनेता अमिताभ बच्चन व सोनी टीवी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ बसु के अलावा, यू ट्यूब को भी प्रतिवादी बनाया गया है। मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी थी। सीजेएम ममता गुप्ता ने मुकदमे को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में स्थानांतरित कर दिया। अब सुनवाई की तारीख 30 सितंबर नियत की गई है।
No comments:
Post a Comment