विजयवाड़ा। हाल में मिस अमेरिका बनीं नीना भले ही अमेरिका में पली-बढ़ी हो, लेकिन उसने भारतीय संस्कारों को कभी नहीं भुलाया। यह कहना है विजयवाड़ा में रहने वाली नीना की मामी शशिबाला का।
शशिबाला ने बताया कि नीना के पिता दावुलुरी धन कोटेश्वर चौधरी 1970 के करीब यहां से अमेरिका जाकर बस गए थे। उन्होंने बताया कि नीना हर साल गर्मियों में भारत आती है। नीना ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य भी सीखा है और उन्हें तेलुगु भी आती है।
No comments:
Post a Comment