Tuesday, 3 September 2013

Congress Producing Sting CD to Cornor Modi


Congress CD

नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से एक सीडी जारी कर घेरने की कोशिश की है। इस बार यह सीडी सोहराबुद्दीन और कौसर बी हत्याकांड में मुख्य गवाह तुल्सी प्रजापति की हत्या से जुड़ी है। कांग्रेस ने सीडी के मार्फत आरोप लगाए हैं कि इस हत्या के तार भाजपा के बड़े नेताओं से जुड़े हैं। कांग्रेस ने इसके बाद नरेंद्र मोदी से इस्तीफा देने की मांग की है।

एक प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा है कि तुल्सी प्रजापति की हत्या के लिए रची गई पूरी साजिश की जानकारी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को थी। इतना ही नहीं भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर को भी इसकी जानकारी थी। कांग्रेस के मुताबिक यह सीडी अपने को खोजी पत्रकार बताने वाले एक व्यक्ति ने एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान तैयार की है। इसमें प्रकाश जावड़ेकर के साथ भूपेंद्र यादव और आरएसएस के महासचिव रामलाल गुप्ता का नाम सामने आया है।

इस सीडी में प्रकाश जावडे़कर को यह कहते हुए दिखाया गया है कि तुल्सी को खत्म करने के लिए रची गई साजिश को अमित शाह की देखरेख में अंजाम दिया जा रहा है। गौरतलब है कि तुल्सी प्रजापति की हत्या वर्ष दिसंबर 2006 में कर दी गई थी। तुल्सी सोहराबुद्दीन और कौसर बी हत्याकांड का अहम गवाह था। इसमें अमित शाह और गुजरात के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर मामला कोर्ट में चल रहा है। 

स्टिंग करने वाले पत्रकार के मुताबिक तुलसी प्रजापति की मां और नर्मदा प्रजापति से करीब छह वकालतनामे साइन कराए गए जिनका इस्तेमाल वकीलों को बदलने में भी किया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मामले को कमजोर करने के लिए भाजपा ने अपने ही वकील को प्रजापति का केस लड़ने के लिए खड़ा किया जिससे यह मामला कमजोर पड़ा। पत्रकार ने यह रिकार्डिग सितंबर 2010 और नवंबर 2012 के बीच की है। उसके मुताबिक इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है कि जिसमें इस स्टिंग ऑपरेशन की जानकारी दी गई है। 

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-congress-producing-sting-cd-to-cornor-modi-10695156.html

No comments:

Post a Comment